Joke 1:
संता प्लेन लेंड होते ही चिल्लाने लगा
बेंगलोर आया बेंगलोर आया
बल्ले बल्ले…
Air Hostess – हेल्लो सर, बी साईलेंट
संता – ओके, एंगलोर आया एंगलोर आया
अल्ले अल्ले…
Joke 2:
एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी ।
किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया –
“अगर आज रात तक पैसे नहीं दिये तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे ।”
पति खामोश रहा…
दूसरे दिन फिर फोन या – अगर आ रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी के
तुकड़े-तुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे ।
पति खामोश…
तीसरे दिन फिर फोन आया –
अगर आज रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी ।
पति – पैसे बोल साले, डराता किसको है
Joke 3:
यूपी बिहार की लव स्टोरी
लड़का – ए सुनिता, हम कईसे मान ले कि, तुम हमका प्यार करती हो
लड़की – याद करो दुई साल 🗓 पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमारे घर आये थे
और हमरे आंगन के कोने में तुम गुटखा खाये थूके रहे थे
लड़का – हां तो
लड़की – हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नाही लीपे रहे कि,
कहीं तुमरे प्यार की निशानी ना मिट जाये
Joke 4:
अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना
अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना
और हमेशा मुस्कुराना है तो
अपने दांत साफ रखना
Joke 5:
पंडित जी की कथा और बीवी की बातें
दोनों एक समान होती है
साला समझ में तो कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का
नाटक करना पड़ता है
You may also like
IND vs WI, Innings Highlights: मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमटी
मध्य प्रदेश के इस इलाके में विजयादशमी पर रावण की होती है पूजा, जानिए इसके पीछे वजह क्या है
भूपेन्द्र चौधरी व धर्मपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को दी शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएँ
सिलचर में सड़क हादसे से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को जलाया
आज गांधी जयंती पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 111 कैदी होंगे रिहा